सुषमा अग्रवाल के उपन्यासों में पश्चिमीकरण से प्रभावित एवं परिवर्तित भारतीय संस्कृति

  • सईदा मेहराज

Abstract

पश्चिमीकरण  अर्थात पश्चिम देशों की संस्कृति का अनुसरन करते हुए जीवन की परिपाटियाँ विकसित करना द्य यह शब्द अंग्रेज़ी के ष्ॅमेजमतदप्रंजपवदष् का हिन्दी अनुवाद है जिसमें हमारे देश के लोग पश्चिमी सभ्यता और संस्कृति का अनुसरन करते हुए अपनी मूल संस्कृति को विस्मृत करते है द्य इक्कीसवी सदी में पश्चिमीकरण की इस प्रक्रिया ने हमारे देश की राजनैतिक या आर्थिक व्यवस्था  को प्रभावित कर रहा है  श्वैश्विकरण के बहाने हमारी उदिता संस्कृतिक विविदता की विरास्त को खतम करने की साजिश अमेरिकी साम्राज्यवाद कर रहा है द्य हमारी भाषाओंए हमारी जीवन पद्धिती और खान.पान पर भी इसका सीदा और बुरा प्रभाव पड़ना शुरू हो चुका है इन प्रभावों के कारण पूरा का पूरा संवेदनशील प्रबुद्ध समाज बेबस और बेचेन है  पूरी जीवनशैली का अमेरिकीकरण हो चुका है द्यश्

Published
2020-07-22